• नौकरी एवं कर्मचारी

    हमारी संस्था आदि नाथ योगी को पूरे भारतवर्ष के सभी जिले, सभी शहरी क्षेत्र, सभी ग्रामीण क्षेत्र से वैतनिक कर्मचारी चाहिए, जिसमे सभी व्यक्तिओं के लिए नौकरी है, नौकरी हेतू आपको अपने अनुरूप जो भी कार्य उचित लगे आप उस कार्य का चयन करके फॉर्म भर सकते हैं

    हमारी संस्था में नियुक्त होने पर आपको कार्य अपने जिले में रहकर ही करने होंगे, आपको अपने जिले से कहीं दूर नहीं जाना होगा, 

     

    फॉर्म भरने के पश्चात आपको दिए गए whatsapp नंबर पर अपना नाम तथा फॉर्म में जो मोबाईल नंबर लिखा है उसे हमारी संस्था को भेजना होगा उसके बाद हमारी संस्था आपको इंटरव्यू जो की ऑनलाइन होगा (कॉल अथवा वीडियो कॉल अथवा दोनों ) उसकी सूचना देगी, जिसमे आपको इंटरव्यू का दिन तथा दिनाँक बताया जायेगा
    यदि आपका चयन हो जाता है तो आपको पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी की आपको नियुक्त पद पर क्या कार्य करने होंगे उस पद के अधिकार क्या होंगे तथा उस पद के दायित्व क्या होंगे


    आवश्यक सूचना
    अभी वर्तमान में हमें सहायक जिला विकास अधिकारी (असिस्टेंट डिस्टिक्ट डेवलपमेंट ऑफिसर ) तथा सर्वेयर प्रत्येक जिले से दस व्यक्ति,चाहिए जिनकी पोस्टिंग इंटरव्यू के पश्चात तत्काल की जाएगी 

    जिनका वेतन 24000 तथा 15000 निर्धारित किया गया है

    कार्य का विस्तार 

    हमारी संस्था निःशुल्क एवं निरंतर शिक्षा मिशन चला रही है आपको डेली दस फॉर्म भरवाने अनिवार्य है 

     

     


Open chat
Hello
Can we help you?