• हमारा परिचय

    हमारा परिचय

    आदि नाथ योगी जन कल्याण फॉउन्डेशन

    भारत सरकार द्वारा पंजीकृत “आदि नाथ योगी जन कल्याण फॉउन्डेशन” एक समाज सेवी संस्था है जो कि, किसी भी प्रकार से समाज के पीड़ित, असहाय, निर्धन, निर्व्यावसाय, बीमार या अन्य किसी प्रकार की समस्या से ग्रसित व्यक्ति या परिवार की सभी प्रकार से सहायता करती है।

    हमारी संस्था भारत के प्रत्येक व्यक्ति के साथ सदैव रहेगी, यदि कोई व्यक्ति जो भारत वर्ष में रह रहा है, और उसे किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, भले वह सनातनी हो, या न हो तो भी उसे सभी प्रकार से सहायता प्रदान करती है।

    हमारी संस्था द्वारा धार्मिक अनुष्ठान, सामाजिक कार्य, जन कल्याणकारी आयोजन, समय – समय पर मौलिक उद्गम संगोष्ठी, ज्ञान विज्ञान चर्चा, सामाजिक उत्थान सम्मलेन गोष्ठी, खेती – बाड़ी, लघु – उद्योग को प्रोत्साहन, भंडारा, बच्चों की शिक्षा, कन्याओं का विवाह, निःशुल्क चिकित्सा, निःशुल्क शिक्षा, अनिवार्य शिक्षा व् अन्य लोक कल्याण कार्य किये जाते हैं।

    संस्था के संस्थापक एवं निदेशक-

    संस्था के संस्थापक एवं निदेशक भगवन आदि औघड़ नाथ योगी जी हैं, जो की औघड़ अवधूत साधू हैं, आप अपना आदर्श श्री आदित्य नाथ योगी जी – जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद पर है तथा अपना पिता परम पूज्य महान संत श्री नरेंद्र मोदी जी जो की भारतवर्ष के प्रधान मंत्री के पद पर हैं मानते हैं उनका मानना है की भारतवर्ष जैसी महान भूमी योगियों और तपस्वियों को जन्म देती है, इस भूमी ने प्रभु श्री राम, प्रभु श्री कृष्ण को जन्म दिया, आदि गुरु शंकराचार्य जी को जन्म दिया तथा सभी धर्मो का सम्मान करते हुए सनातन की पुनर्स्थापना की, जिसका पालन करने हेतू चार मठों की स्थापना की, इसी तरह समय समय पर भारत में साधू सन्त आते रहेंगे और धरती माता के ऋणों को चुका पृथ्वी से अतिरिक्त भार उतारते रहेंगे –
    आभार – भगवन आपने अपने प्रयासों से हमें नए जीवन- नए युग की ओर बढ़ने का मार्ग दिखाया, आपके चरणों में हमारा प्रणाम स्वीकार्य हो

    Oplus_131072

    संरक्षक तथा कोषाध्यक्ष-

    हमारी संस्था के संरक्षक तथा कोषाध्यक्ष औघड़ डॉ सुमित जी हैं जो की चिकित्सक भी है पशु चिकित्सा उनका मुख्य धर्म है, उनका जीवन जन सेवा के साथ साथ पशु सेवा को समर्पित है – आभार- भगवन आपका सहयोग ही हमारी शक्ति है , आपके चरणों में हमारा प्रणाम स्वीकार हो

    संस्था के दूसरे निदेशक-

    संस्था के दूसरे निदेशक श्री कुणाल जी हैं, जो की पूजनीय बाबा जी के शिष्य हैं, अपने दैनिक जीवन को सरलता से चलाने के साथ साथ आध्यात्म में रूचि रखते है –

    संस्था के प्रोजेक्ट एडवाइज़र

    संस्था के प्रोजेक्ट एडवाइज़र के रूप में नोमान रिज़वी जी है, जो की लम्बे समय से सामाजिक कार्यों में रहे हैं

    आपका सहयोग ही हमारी शक्ति है , आपके चरणों में हमारा प्रणाम स्वीकार हो

    लीगल एडवाइज़र
    संस्था में लीगल एडवाइज़र अलमदार हुसैन नकवी जी है जो की दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में अपनी प्रेक्टिस करते हैं,आपका सहयोग ही हमारी शक्ति है , आपके चरणों में हमारा प्रणाम स्वीकार हो

    Our Team Working for Anyogi Jan Kalyan Foundation
    S noNameDesignationStateDistrict 
    1Aadiyogi Aughad Vijay NathNational PresidentAll IndiaAll India 
    2Dr SumitCEOAll IndiaAll India 
    3Mr Alamdar HusainLegal AdvisiorAll IndiaAll India 
    4Mr Noman RizviProject ControlerAll IndiaAll India 
    5Mr KunalAsst. DDOHaryanaFaridabad 
    6Mr SurajAsst. DDOUttar PradeshSitapur 
    7Dr UdayMedical AdvisiorDelhiDelhi 
    8Aughad Ajit Nath Brand AmbessedorAll IndiaAll India 

Open chat
Hello
Can we help you?