हमारी संस्था आदि नाथ योगी जन कल्याण फाउण्डेशन ने एक योजना “निरंतर शिक्षा” आरम्भ की है जिसका उद्देश्य यह है कि जो भी पढ़ाई करना चाहता है, किन्तु धन अभाव के कारण उसकी शिक्षा पूर्ण नहीं हो पा रही है ऐसे व्यक्ति को हमारी संस्था द्वारा उसकी शिक्षा पूरी कराई जाएगी वो व्यक्ति जिस भी कक्षा में हो वो हमारी संस्था से जुड़ कर जहाँ तक पढ़ाई करना चाहता है अपनी पढ़ाई पूरी कर सकता है इसके लिए उस व्यक्ति को हमारी वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करना होगा पंजीकरण करने हेतु दिए गए फॉर्म को भरना आवश्यक है
हमारी संस्था कैसे सहायता करती है-
हमारी संस्था के सहयोगी जानता, स्कूल,विद्यालय तथा कॉलेज में संपर्क करते हैं तत्पश्चात उनके पास पढ़ने वाले छात्रों की सूचि प्राप्त कर उनका चयन करते हैं जिनके अभिभावक आर्थिक रूप से दुर्बल हैं, उसके बाद चयनित छात्रों का पंजीकरण करके उनको संस्था से जोड़ दिया जाता है संस्था से जुड़ने के पश्चात् उन छात्रों की जो भी फीस विद्यालय द्वारा निर्धारित होती है उसे हमारी संस्था उस संस्थान के खाते में जमा कर देती है,
अभिभावकों से निवेदन
अभिभावकों से निवेदन यह है कि उन्हें संस्था की वेबसाइट पर जाकर अपने बच्चे के लिए फॉर्म भरना है जिसके लिए फॉर्म फीस कुछ भी नहीं देना है एक अप्रैल 2025 से फॉर्म पूर्णतयः निःशुल्क कर दिया गया है उसके पश्चात जब उनके बच्चे का चयन हो जायेगा तब उन्हें 10/- दस रुपिया प्रतिदिन संस्था के खाते में जमा करना होगा इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की धनराशि किसी को भी नहीं देनी है सभी चयनित बच्चों की फीस एक जुलाई 2025 से दी जाएगी
धन्यवाद
निवेदक
निदेशक, संस्थापक एवम राष्ट्रिय अध्यक्ष आदियोगी – आदि औघड़ विजई नाथ अवधूत योगी